उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से लगातार अवैध बुचड़खानों को बंद कराया जा रहा है उसी के नक्शे कदम पर अन्य 4 राज्य भी चल पड़े है ।राजस्थान, छत्तीसगढ़,उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में भी अवैध बुचड़खानों को बंद कराया जा रहा है ।सरकार ने इन चार राज्यो मे अवैध बुचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया है जिसके बाद मध्यप्रदेश में 11 , हरिद्वार में 3 और इंदौर में 1 बुचड़खानों को बंद कर दिया गया है ।वही रायपुर में 4000 अवैध बुचड़खानों को बंद कर दिया गया है उत्तर प्रदेश में बुचड़खानों को बंद होने से दुकानदार स्ट्राइक पर हैं । देखना होगा की क्या उत्तर प्रदेश की तरह ही इन चार राज्यो मे भी मीट विक्रेता स्ट्राइक की ओर जाएँगे या फिर सरकार का आदेश मान कर सरकार का समर्थन करेंगें ।।
-राहुल तिवारी