मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आज पहली बार गोरखपुर पहुचे एमपी इंटर कॉलेज से ही उनका उनका भव्य स्वागत का सिलसिला सुरु हो गया।मंच पर पहुँचने के बाद उन्हें माला पहनाई गई । उनके साथ उप मुख्यमंत्री भी मंच पर मौजूद थे । वही कई सांसद भी मंच पर मौजूद थे ।योगी गोरखपुर में दो दिनों तक रहेंगे और वहाँ का जायजा लेंगे ।
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकाश होगा ।जाती धर्म के नाम पर कोई काम नहीं किया जायेगा ।up से गुंडा राज का खत्मा किया जायेगा।हमारा काम संकल्प पत्र के अनुसार ही होगा ।साथ उन्हों ने कहा कि मैं आप के बीच का हूँ आप के साथ हमने कई आंदोलन कर जनसमस्याओं को हाल किया है।आप अपना आशिर्वाद दिजीये हम up को नंबर वन बना देंगे।
-राहुल तिवारी