NEET 2018 की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है. सीबीएससी ने NEET 2018 के परिणाम तय समय से एक दिन पहले घोषित कर दिए हैं । परीक्षार्थी अपना परिणाम cbseneet.nic.in पर देख सकते है ।
6 मई को हुई इस परीक्षा में 13,26,725 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से परिणाम घोषित होने पर 7,14,652 विद्यार्थी ही पास हो सके । पास होने का कुल प्रतिशत 54 आंका गया ।
इस बार बिहार की छात्रा कल्पना कुमारी ने 720 में से 691 अंक प्राप्त कर 99.99 परसेंटाइल के साथ टॉप किया है । कल्पना के फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक और केमिस्ट्री में 180 में से 160 अंक दर्ज किए गए ।
NEET 2018 परीक्षा के तहत 66 हज़ार एमबीबीएस व डेंटल सीटों पर चयन होगा
15 फ़ीसदी ऑल इंडिया कोटा की सीटों के अलॉटमेंट से पहले ऑनलाइन कॉउंसलिंग होगी और इस उपलक्ष्य में सफल उम्मीदवारों का नाम मेडिकल एग्जामिनेशन सेल को भेजा जाएगा ।
इस साल देशभर में करीब 2255 परीक्षा सेंटर बनाये गए थे । कुल 150 शहरों में इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था । बता दें, इस बार विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र कई स्थानीय भाषाओं में मिला था वही साथ साथ इस बार नकल रोकने के लिए भी cbse द्वारा कड़े इंतज़ाम किये गए थे जिसमें उम्मीदवारों के लिए खास ड्रेसकोड रखा गया था । साथ ही इस बार लाखों पुरुष व महिलाओं उम्मीदवारों के बीच एक ट्रांसजेंडर ने भी NEET परीक्षा में हिस्सा लिया ।
By- Radhika Gautam