बी- टाउन में सोनम कपूर, नेहा धूपिया और हिमेश रेशमिया की शादी के बाद से ही अटकलों के बाजार गर्म है कि बहुत जल्द बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी रणवीर-दीपिका भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं
बॉलीवुड न्यूज़ वेबसाइट स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक रणवीर सिंह ने अपने और दीपिका के लिए नया घर भी ले लिया है . रणवीर ने बांद्रा के श्री अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर अपना नया घर लिया है . रणवीर इसी अपार्टमेंट के छठे, सातवें और आठवें फ्लोर पर अपने मम्मी-पापा और बहन के साथ रह रहे हैं .
कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर-दीपिका की शादी की तैयारी भी शुरू हो गयी है और दोनों इसी वर्ष के नवंबर में शादी के बंधन में बंध सकते है . शादी का कार्यक्रम तीन दिन ( 17-20 ) चलेगा .
शादी के लिए दोनों परिवारों ने शॉपिंग भी शुरू कर दी है . बुधवार को दीपिका अपनी माँ के साथ बांद्रा स्थित एक ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करती हुई देखी गयी.
यह भी पढ़ें
ये हैं बॉलीवुड के वो 5 एक्स-कपल्स जो ब्रेकअप के बाद भी हैं एक-दूसरे के अच्छे दोस्त
रणबीर-आलिया-करीना से लेकर प्रियंका तक, बॉलीवुड स्टार के ये हैं बचपन के क्रश
जब सलमान ने जड़ दिया था सुभाष घई को जोरदार तमाचा
2,446 total views, 1 views today