लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा इस साल मई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के अनुसार दोनो इस साल 11 और 12 मई को सात समंदर पार स्विट्जरलैंड के जिनेवा में शादी कर रहे है।
सोनम की शादी की खबर काफी दिनों से चल रही थी और ये भी कहा जा रहा था कि कपूर परिवार इस शादी समारोह के लिए राजस्थान में जोधपुर या फिर जयपुर के किसी आलीशान जगह को चुनेंगे। लेकिन अंत मे जिनेवा को फाइनल किया गया । खबरों की माने तो सोनम कपूर ने यह खुद चुना है, दरअसल सोनम पिछले साल एक ब्रांड एंडोर्समेंट के जिनेवा गयी हुई थी और उन्हें यह लोकेशन काफी पसंद आई थी।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट की माने तो संगीत, मेहेंदी, और शादी के सभी कार्यक्रम हिन्दू रीति रिवाज से किये जायेंगे। कपूर परिवार ने शादी की तैयारी शुरू कर दी है। और फिलहाल टिकट बूकिंग का काम चल रहा है। सोनम के पापा अनिल कपूर खुद रिश्तेदारों और मेहमानों को न्योता देने में व्यस्त हैं।
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा पिछले 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है। और हाल ही में दोनों लंदन में छुट्टियां बिता कर आये हैं। जिसकी तस्वीर वो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
यह भी पढ़ें:
ये हैं बॉलीवुड के वो 5 एक्स-कपल्स जो ब्रेकअप के बाद भी हैं एक-दूसरे के अच्छे दोस्त
रणबीर-आलिया-करीना से लेकर प्रियंका तक, बॉलीवुड स्टार के ये हैं बचपन के क्रश
2,039 total views, 5 views today