प्रभु का सराहनीये कदम, यात्रीयों को नहीं देना होगा सर्विस टेक्स
1 अप्रैल 2017 से नए वितिय वर्ष का शुभारम्भ हो चूका है और हमारे दैनिक जीवन से जुड़ी कई चीज़ें महंगी हुई हैं ।तो वही भारतीय रेल ने इस मामले में रियायत बरती है । 1 अप्रैल 2017 से अगर आप अपनी टिकट किसी भी ट्रेन में ऑनलाइन बुकिंग करवातें हैं तो आप को सर्विस चार्ज नहीं देना होगा । पहले टिकट बुकिंग करने पर स्लीपर से 20 रूपये और एसी के लिए आप को 40 रूपये का सर्विस टैक्स देना पड़ता था ।
साथ ही रेलवे ने यह भी कदम उठाया की अगर आप अपनी टिकट किसी भी ट्रेन में बुक करते है और टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है तो रेलवे आपको दूसरी ट्रेन में शिफ्ट कर देगी ।
खाश बात ये है कि अगर आप का टिकट स्लीपर का है तो टिकट कंफर्म करने के लिए आप को एसी में भी शिफ्ट किया जा सकता है और इसका कोई भी चार्ज अलग से नहीं देना होगा ।
साथ ही वरिष्ठ नागरिको के पास उनका आधार कार्ड नहीं है तो भी उनको टिकट का आधा दाम ही देना होगा दरअसल रेलवे वैसे लोगों का डाटा रखेगी और उन्हें उस का फायदा होगा .