क्या आप जानते हैं ये चौंकाने वाले मजेदार रोचक तथ्य!
1. राहुल गाँधी राजनेता के अलावा एक लाइसेंस पायलट और एकिडो मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं
2. चीन में एक लड़के ने सिर्फ ipad खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी.
3. अनिल कपूर जब पहली बार मुंबई शिफ्ट हुए थे तो वो अपने परिवार के साथ राज कपूर के गैराज में रहते थे.
4. विश्वकप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं सौरव गांगुली.
5. WORLD HEALTH ORGANISATION ने भारत सरकार को सावधान किया है की आजकल मिलनेवाला दूध इतना मिलावटी है की यदि हम इसे पीते रहेंगे तो 2025 तक 87% भारतीय को कैंसर होगा.
6. 18 मार्च 1998 को अटल बिहारी वाजपेयी जब दोबारा पीएम बने तो उन्होने एपीजे अब्दुल कलाम से सरकार में मंत्री बनने का अनुरोध किया था जिसे कलाम साहब नें ठुकरा दिया.
7. 2004 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी नें नए पीएम मनमोहन सिंह को हाथ से लिखी एक पर्ची सौंपी थी जिसमें चार मुद्दे लिखे थे.
* परमाणु ताकत *कश्मीर पर अपडेट *नदियों को जोड़ने की योजना *राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण
8. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल अपने जन्मदिन पर हैट्रिक विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.
9. 1950-60 दशक के खूबसूरत भारतीय क्रिकेटर अब्बास अली बेग को दर्शक दीर्घा से आई एक लड़की नें बीच मैदान पर किस कर लिया जब वह कानपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग कर रहे थे. बेग उस समय शर्म से पानी पानी हो गए थे। जबकि बाकी सभी हँस रहे थे. यह घटना 1960 की है.
10. ब्रिटेन राजशाही परिवार की दो पीढ़ी प्रिंस चार्ल्स और प्रिंस विलियम अलग अलग प्लेन में यात्रा करते हैं. ताकि अगर प्लेन क्रैश होता है तो कम से कम एक जीवित बच सके.
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े