केजरीवाल सरकार ने “मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” पर लगाई मोहर, 6-7 महीनों में शुरू होगी डिलीवरी
अरविंद केजरीवाल की सरकार ने गरीबों और बेबसों की मदद के लिए एक और पहल की है। सोमवार को उन्होंने वीडियो संदेश के जरिये जानकारी दी कि उनकी सरकार ने एक क्रन्तिकारी फैसला लिया है। हर गरीब के घर तक राशन पहुंचाने का फैसला । केजरीवाल ने कहा कि “‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” को अनुमति मिल गई है ।
आपको बता दें इस स्कीम के तहत लोगों को दुकानों में राशन के लिए भीड़ का हिस्सा नही बनना होगा , जिसकी वजह से संक्रमण के रास्तों में भी कमी आएगी । राशन सीधा लोगों के घर पहुँचेगा।
केजरीवाल स्किम की जानकारी देते हुए बताते हैं कि राशन जो घर तक पहुँचेगा उसमे गेंहू की जगह आटा दिया जाएगा। हालांकि, यदि कोई व्यक्ति अब भी दुकान से ही लेना चाहता है तो ऐसा कर सकता है। इसके अलावा होम डिलिवरी का विकल्प भी रहेगा। होम डिलिवरी के तहत आटा दिया जाएगा, जबकि दुकानों पर गेहूं मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्कीम को लागू करने में अभी 6 से 7 महीने लग सकते हैं।
बढ़ रही हैं इंडिगो की मुश्किलें, 10 फ़ीसदी कर्मचारियों को निकालने का किया ऐलान
कोरोना ने बिहार में ली एक और डॉक्टर की जान, मरने वालों की संख्या 217 पहुंची
दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के दफ़्तर में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े