अटल जी के दोस्त उन्हें इस अजीबोगरीब नाम से बुलाते थे
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और हर दिल अजीज़ पंडित अटल बिहारी वाजपेयी उन चंद भारतीय राजनेताओं में गिने जाते हैं जिनका सम्मान विपक्ष भी करता है।
अटल जी अपने विनम्र स्वभाव के कारण हर दिल प्रिय हैं और यही उनकी विनम्रता थी जो भारतीय जनता पार्टी को उनके लीडरशीप में 24 अन्य दलों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने में सहायक रही थी। यह पहली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन थी, जिसमें इतने सारे दलों ने साथ मिलकर सरकार बनाई हो।
और शायद अपने इसी विनम्रता और परिपक्वता के अटल जी अपने दोस्तों के बीच बाप जी के नाम से प्रसिद्ध थे ।
जी हाँ.. अटल जी के करीबी दोस्त उन्हें प्यार से बाप जी के नाम से संबोधित करते थे । क्यों हैं ना कुछ अजीबोगरीब नाम.. !
यह भी पढ़ें:
बीस साल पहले आज ही के दिन मिला था मौत का ‘उपहार’
Pingback: जब अटल जी ने कलाम साहब से कहा था पहली बार कुछ मांग रहा हूं मना मत कीजियेगा