शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी बॉलीवुड की ये हीरोइनें!
बॉलीवुड… एक ऐसी दुनिया जहाँ नाम है…पैसा है…शोहरत है…ग्लैमर है…गोसिप्स है और ढेर सारा सीक्रेट्स भी है. एक ऐसी दुनिया जहाँ की सुबह खुश मिजाज है और शामें रंगीन. ये दुनिया लोगों को इतना लुभाती है की हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है…पढना चाहता है. इसके अंदर और बाहर दोनों की सच्चाई से वाकिफ़ रहना चाहता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के दुनिया की अंदर की बात, कुछ सीक्रेट्स जिससे शायद आप अंजान हैं. आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की उन हीरोइनों के बारे में जिनके लिए कहा जाता है कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थी .
श्रीदेवी

बॉलीवुड की यह बेहतरीन अदाकारा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थी. श्रीदेवी ने इस बात को स्वीकार भी किया कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं. कहा जाता है की रूप की रानी चोरों का राजा की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी और बोनी कपूर की नजदीकियां बढ़ी थी. और बोनी ने श्रीदेवी का दिल तब जीत लिया था जब श्रीदेवी की माँ बीमार थी और उनका अमेरिका में इलाज चल रहा था. बोनी ने उस वक़्त श्रीदेवी की खूब मदद की थी. श्रीदेवी जब प्रेग्नेंट हुई तब बोनी मोना कपूर( अर्जुन कपूर की माँ ) के साथ शादी के बंधन में थे. मोना से तलाक लेकर बोनी ने आनन् फानन में 1996 में श्रीदेवी देवी से शादी की. और शादी के कुछ महीनों बाद ही श्रीदेवी ने जान्हवी को जन्म दिया.
कोंकणा सेन शर्मा

अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस…डायरेक्टर कोंकणा सेन शर्मा ‘आजा नचले’ में अपने को-एक्टर रह चुके रणवीर शोरी से 2010 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. जिसके कुछ महीनों बाद ही उन्होंने अपने बेटे हारून को जन्म दिया. दरअसल, कोंकणा सेन शर्मा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थी जिस कारण जल्दी-जल्दी में उन्हें शादी करनी पड़ी. अभी कोंकणा और रणवीर शोरी आधिकारिक तौर पर एक दुसरे से अलग हो गये हैं.
महिमा चौधरी

फिल्म परदेश से सबके दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी ने साल 2006 में अचानक से शादी कर सबको चौंका दिया था. दरअसल, खबर थी कि महिमा प्रेग्नेंट हो गयी थी इसीलिए आनन् फानन में उन्होंने बॉबी मुख़र्जी से शादी की. और शादी के महीने बाद ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. फिलहाल बॉबी और महिमा दोनों अलग हो चुके हैं.
अमृता अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा ने एक बिजनेसमैन शकील लडक से अचानक कर ली थी. बाद में खबरें आई की अमृता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थी जिस कारण उन्हें अचानक से शादी करनी पड़ी. शादी के कुछ महीने बाद ही अमृता ने एक बेटे को जन्म दिया.
सारिका

80 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं सारिका. फिल्म ‘राजतिलक’ की शूटिंग के दौरान कामल हसन और सारिका एक दुसरे के नजदीक आए. साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन अपनी पहली पत्नी वाणी से तलाक के बाद सारिका के साथ लिव इन में रहने लगे. कुछ ही दिनों बाद सारिका के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई. साल 1986 में सारिका ने श्रुति हासन को जन्म दिया. साल 1988 में सारिका और कमल हासन ने शादी की और 1991 अपनी दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया. साल 2004 में सारिका और कमल हासन दोनों अलग हो गये.
नीना गुप्ता

हाल ही में आपने नीना गुप्ता को वेबसीरीज पंचायत में मुखियाइन के किरदार में देखा होगा. नीना कमाल की अभिनेत्री हैं. जवानी के दिनों में वेस्टइंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनके अफेयर्स के चर्चे खूब हुए हैं. शादी से पहले ही नीना ने अचानक से एक दिन कहा की वो प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने बच्चे के पिता का नाम भी नहीं बताया. साहसिक फैसला लेते हुए उन्होंने साल 1989 में एक बेटी को जन्म दिया. बाद में पता चला कि क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स बच्चे के पिता हैं. नीना ने अकेले ही अपनी बेटी को पालकर को बड़ा किया.
शादी से पहले प्रेग्नेंट थी नेहा कक्कड़ ? जान लीजिए सच…
2020 की ये 5 हिंदी वेब सीरीज आपने नही देखी तो समझो कुछ नही देखी
रणबीर-आलिया-करीना से लेकर प्रियंका तक, बॉलीवुड स्टार के ये हैं बचपन के क्रश
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े