चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो का तोहफा, 4 बजे सुबह से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 12 मई को है जिसमे दिल्ली की सभी सात सीटो पर वोट दिए जाएंगे. 164 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 12 मई को होने वाला मतदान करेगा. 12 मई को चुनाव प्रकिया में शामिल होने वाले कर्मचारी व मतदाताओं को मध्य नजर रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ये निर्णय लिया है कि 12 मई यानी की मतदान के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी सेवाएं सुबह छः बजे के बजाय चार बजे से ही शुरू कर दिए जाएंगे.
दिल्ली मेट्रो ने अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 12 मई को दिल्ली मेट्रो 30 मिनट के अंतराल पर 4 बजे से ही सेवाकृत हो जाएगी. आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली की सेवाएं साढ़े चार बजे से शुरू होगी.
दिल्ली मेट्रो के अलावा डीटीसी के तरफ से जारी किए गए के बयान के मुताबिक, 35 रूटों पर सुबह के चार बजे से बसें दौड़ने लगेंगी.
इस जागरूकता को देख दिल्ली की जनता से The Natian First यही अपील करता है कि आप भी जागरूक बनिये और अपने मत के कीमत को समझ वोट कीजिये क्योंकि आपका यही एक वोट बेहतर हिंदुस्तान बनाने में सहायक होगा.