मुंबई में 53 मीडियाकर्मी पाए गये कोरोना पॉजिटिव, अब दिल्ली सरकार करवाएगी मीडियाकर्मियों का कोरोना टेस्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में काम कर रहे मीडियाकर्मियों का कोरोना ( COVID-19 ) टेस्ट करवाएगी . मुख्यमंत्री ने ये बात मुंबई में पत्रकारों में पाए 53 कोरोना पॉजिटिव मामले को देखते हुए कही है .
गौरतलब हो कि पिछले दिनों मुंबई में 171 मीडियाकर्मियों का सैंपल covid-19 टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया था. जिसमें 53 मीडियाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गयें हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए जिसमें अनुरोध किया गया था कि मुंबई के तर्ज पर दिल्ली में भी मीडियाकर्मियों की जांच होनी चाहिए उसके जवाब में कहा कि जरूर, यह हम करेंगे. हालाँकि मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में ये नहीं कहा कि ये जांच कब और कैसे की जाएगी.
Sure. We will do that https://t.co/ehcY5OMiEP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 21, 2020
आपको बता दें कि मुंबई के आज़ाद मैदान में 16 और 17 अप्रैल को पत्रकारों कोरोना टेस्टिंग के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया था. जिसके तहत 171 पत्रकारों की जांच की गयी थी.
दरभंगा डीएमसीएच में शुरू किया गया कोरोना का जांच , मिथिला क्षेत्र के रोगियों के लिए की गई व्यवस्था
कोरोना पर पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर कहा- मोदी जी, आपकी लीडरशिप विस्फोटक है
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े