इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख फिर बढाई गई, अब ये होगी डेडलाइन
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 से बढाकर अब सरकार ने 10 जनवरी 2021 कर दिया है. यह पहली बार नही है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख में बढ़ोतरी की गयी है. इससे पहले भी सरकार ने कई बार 2019-20 की आईटीआर दाखिल करने हेतु तारीखें बढ़ा चुकी है. आयकर विभाग के रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 दिसंबर तक वित्त वर्ष 2019-20 में 4.15 करोड़ से अधिक करदाताओं ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर दिया है.
कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुई वित्तिय संकट को देखते हुए आयकर विभाग ITR फाइलिंग की तारीखें बार-बार बढ़ा रही है. सरकार ने पहले वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई को बढाकर 30 नवम्बर कर दिया था. फिर 30 नवम्बर से 31 दिसंबर और अब 10 जनवरी 2021 कर दिया है.
क्या बंगाल चुनाव 2021 में बीजेपी की ओर से सौरभ गांगुली होंगे मुख्यमंत्री चेहरा ?
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े