सरकार द्वारा आम करदाताओं को राहत, बढ़ी आयकर रिटर्न भरने की तारीख़
कोरोना काल की परेशानी को मद्देजनर रखते हुए आम करदाताओं को सरकार ने थोड़ी राहत दी है। आयकर रिटर्न (वित्त वर्ष 2018-19 या आकलन वर्ष 2019-20) करने की तारीख अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
लॉकडाउन में आई दिक्कतों की वजह से, लोग 31 जुलाई जो को सामान्य रूप से आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख होती है । परंतु अब जबकि लोग घरों में कैद है उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से सरकार ने 30 सिंतबर 2020 तक तारीख़ में इज़ाफ़ा कर दिया है।
आयकर विभाग के ट्वीट में कहा गया है, कोविड महामारी के कारण और करदाताओं की आसानी के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्त वर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019- 20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन को 31 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया है।
Covid महामारी द्वारा उत्पन्न कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए एवं करदाताओं द्वारा अनुपालन को और सरल करने हेतु, कें.प्र.क.बो. ने,वित्त वर्ष 2018-19(नि.व. 2019-20)की आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तिथि को 31जुलाई,2020 से 30 सितंबर,2020 तक,दिनांक 29/7/2020 को अधिसूचना जारी कर बढ़ाया। pic.twitter.com/Ts9TPXR6IG
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 29, 2020
अमेरिका में भी होगी श्री राम की गूंज, हो रही भूमि पूजन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
बिहार पुलिस की जांच से विचलित हुई रिया चक्रवर्ती, मुंबई ट्रांसफर करवाना चाहती है केस
जुलाई-अगस्त में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगी एक से एक धाकड़ फिल्में और वेब सीरीज
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े