भारत और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू हो रही है टी-20 सीरीज, कई मायनों से खास है यह सीरीज
इंग्लैंड अभी भारत के दौरे पर है. जहाँ उन्हें भारत के साथ तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज ख़त्म हो चुकी है. भारत ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हरा दिया. अब टी-20 की बारी है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 मैच खेला जाना है. जिसका पहला मैच आज( शुक्रवार) खेला जाएगा. शाम 7 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा.
इसी साल भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होना है. इस लिहाज से भारत और इंग्लैंड के बीच यह टी-20 सीरीज काफी अहम् हो जाती है. काफी दिनों से भारतीय टीम ने इस फटाफट फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेला है, इसीलिए तैयारी के लिहाज से इस सीरीज को काफी तवज्जो दिया जा रहा है. इसके साथ कई खिलाड़ी इस सीरीज से लंबे समय के बाद कमबैक कर रहें हैं. हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार की इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी हो रही है. दोनों चोट की वजह से टीम से बाहर थे.
यह भी पढ़ें:
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के कायल हुए दुनिया भर के दिगज्ज, कह दी इतनी बड़ी बात
अगर गांगुली नही देते ये कुर्बानी तो धोनी नही बन पाते एक महान खिलाड़ी
धोनी के बारे में 7 ऐसी बातें जिसे आप शायद ही जानते हों !
सौरभ गांगुली के 10 कारनामे जिसने बदल कर रख दी भारतीय टीम की किस्मत
किस्सा: जब भारत ने जीता था अपना पहला टेस्ट मैच, 20 सालों तक करना पड़ा था इंतजार
जब कुंबले के लिए अपनी कप्तानी दांव पर लगा बैठे थे गांगुली
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े