सीमा विवाद: लद्दाख़ से बीजेपी सांसद जम्यांग ने कबूला, “हाँ चीन ने किया है भारत की जमीन पर कब्ज़ा”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिनों केंद्र सरकार से सवाल किया था कि “क्या चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है?” इस पर लद्दाख़ से बीजेपी सांसद जम्यांग सेरिंग नामग्याल ने जवाब दिया है। जम्यांग ने ट्विटर पर राहुल गांधी को टैग करते हुए कहा, ‘हां चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है।’ और राहुल को जवाब देने के साथ ही उन जगहों की भी लिस्ट दी है जो भारत ने साल 1962 से 2012 के दौरान कांग्रेस या यूपीए शासनकाल में गंवा दी थी।
Once RM is done commenting on the hand symbol, can he answer:
Have the Chinese occupied Indian territory in Ladakh?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2020
बीजेपी सांसद जम्यांग सेरिंग नामग्याल का दावा है कि इन चार जगहों पर कांग्रेस शासनकाल में चीन ने कब्जा कर लिया था..जो इस प्रकार है-
- अक्साई चिन (37,244 किमी) साल 1962 में ।
चुमूर का तिया पैंगनक और चाबजी घाटी (250 किमी लंबाई) साल 2008 तक ।
चीनी सीना ने देमजोक में जोरावर किले को नष्ट कर दिया। इसके बाद 2012 में यहां PLA का ऑब्जर्विंग प्वाइंट बना दिया गया। यहां 13 सीमेंटेड घरों के साथ चीनी कॉलोनी बसी। यह साल 2008 में हुआ था ।
भारत ने दुंगटी और देमचोक के बीच दूम चेले (द एंशियंट ट्रेड प्वाइंट) खोया। साल 2008-09 में ।
https://twitter.com/MPLadakh/status/1270388957390368768
राहुल को जवाब देते हुए नामग्याल ने कहा कि राहुल गांधी ने सही सवाल पूछा है। कांग्रेस के शासन में लेह और अक्साई का बड़ा भूभाग हमारे हाथ से निकल गया। भाजपा सांसद ने कहा, ‘उन्हें अफसोस है कि संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस के नेता राजनीति कर रहे हैं। 2008 में बॉर्डर के पास लद्दाख के लोग खेती करने के लिए जाते थे लेकिन कांग्रेस के समय उन ग्रामीणों को वहां जाने से रोक दिया गया। उनका दावा है कि इन इलाकों पर कांग्रेस के वक्त में चीन ने कब्जा कर लिया।’
सांसद ने आगे कहा, ‘कांग्रेस के शासन काल में ही चीन ने 1962 में अक्साई चिन और चुमूर इलाके के तिया पैंगनक और चाबजी घाटी में कब्जा किया।’ भाजपा सांसद ने कहा, ‘इतना कुछ होने के बाद कांग्रेस किस मुंह से सवाल पूछती है? एक सांसद के रूप में मैं देशावासियों को बताना चाहूंगा कि चीन को एक इंच भी जमीन नहीं दी गई है। उन्होंने ‘लाल आंख’ दिखाई तो हमने भी 56 इंच का सीना दिखाया। सेना के अलावा लद्दाख के लोग भी सीमा की निगहबानी कर रहे हैं।’
नामग्याल ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया। कांग्रेस के शासन के समय में लद्दाख के लोगों की जांच की गई और उन्हें अपमानित होना पड़ा लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद यह अपमान बंद हुआ। इस जवाब के बाद भी राहुल गांधी चुप रहने को तैयार नहीं हैं ।
राहुल गांधी ने फिर साधा सरकार पर निशाना
इसके बाद आज राहुल गांधी ने एक बार फिर इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। राहुल ने ट्वीट कर कहा, “चीनी लद्दाख में हमारे क्षेत्र में चले गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री एकदम चुप हैं और सीन से गायब हो गए हैं।
तबाही बना कोरोना, आंकड़ो ने चीन के वुहान को भी पीछे छोड़ा
चीन के तेवर हुए तल्ख़, मुश्किल में अमेरिका
देश की बड़ी डेरी कंपनी अमूल का एकाउंट हुआ सस्पेंड, चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर चला रहा था मुहिम
ट्रम्प ने लिया बड़ा फैसला, बढ़ सकती है चीन की मुश्किलें
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े