शादी से पहले प्रेग्नेंट थी नेहा कक्कड़ ? जान लीजिए सच…
शादी के डेढ़ महीने बाद ही नेहा कक्कड़ ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिससे सोशल मीडिया पर तबाही मच गयी है. नेहा का ये पोस्ट देखकर लोग हैरान है. और ये इंस्टाग्राम पोस्ट इस समय सुर्खियों में है. दरअसल इस पोस्ट में नेहा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमे वो बेबी बम्प के साथ नजर आ रही है. इस फोटो को देखकर लगता है की वो प्रेग्नेंट हैं.
नेहा कक्कड़ इस पोस्ट में अपने पति रोहनप्रीत के साथ नजर आ रही है जिसके कैप्शन में लिखा हैं , ‘ख्याल रख्या कर’, इस पर रोहन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अब तो कुछ ज्यादा ही रखना पड़ेगा.
फिर क्या था! लोगों को लगा की नेहा प्रेग्नेंट हैं और बधाईयों का सिलसिला भी शुरू गया. शादी के डेढ़ महीने बाद ही प्रेगनेंसी की इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक Memes भी शेयर होने लगे हैं.
लेकिन, नेहा कक्कर के इस पोस्ट के पीछे की असलियत कुछ और ही है. जो नेहा के शनिवार के पोस्ट से साफ़ हो जाता है. दरअसल, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का एक म्यूजिक वीडियो आ रहा है. जिसके बोल हैं ‘ख्याल रख्या कर’. नेहा इसी म्यूजिक वीडियो के शूट के लिए बेबी बम्प के गेटअप में थी.
नेहा का सोशल मीडिया पर ये पोस्ट, ये सस्पेंस अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो के लिए महज एक पब्लिसिटी स्टंट था. नेहा ने अपने पिछले गाने नेहू दा व्याह के लिए भी कुछ ऐसा ही किया था. इसी वीडियो के बाद नेहा और रोहनप्रीत की शादी खबरों में आ गयी थी. और कुछ दिन बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी .
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने बीते 26 अक्टूबर को ही दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.
नेहा कक्कड़ ने जहां अपनी आवाज और गाने के दम पर बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है तो वहीं रोहनप्रीत सिंह ने भी अपने सिंगिंग के टैलेंट के जरिए लोगों का दिल जीता है.
2020 की ये 5 हिंदी वेब सीरीज आपने नही देखी तो समझो कुछ नही देखी
रणबीर-आलिया-करीना से लेकर प्रियंका तक, बॉलीवुड स्टार के ये हैं बचपन के क्रश
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े