नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, ज़ारी रहेगा बिहार में लॉकडाउन
देश में अनलॉक 1 अभी ज़ारी है, केंद्र सरकार के द्वारा लॉकडाउन हटा दी गयी है। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है ।
नीतीश का कहना है कि जिन इलाकों में अभी भी कोरोना वायरस का असर है, ऐसे इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा. यहां किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. यानी बिहार में अभी कंटेनमेंट ज़ोन इलाकों में सख्ती बरती जा सकती है।
नीतीश कुमार ने एक वर्चुअल सम्मेलन में यह ऐलान किया और कहा कि देश में लॉकडाउन को खत्म किया जा चुका है, लेकिन हमारी सरकार ने ये फैसला लिया है कि संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा। बिहार के जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले मिल रहे हैं, वहां पर लॉकडाउन जैसी सख्ती जारी रहेगी।”
आपको यह भी जानकारी दे दें कि लॉकडाउन हटने के बाद रिकॉर्ड में कोरोना के मामले बढ़े हैं जो कहीं न कहीं सरकार के ढीलेपन तथा आम लोगों की बेपरवाही का अंजाम है ।।
तबाही बना कोरोना, आंकड़ो ने चीन के वुहान को भी पीछे छोड़ा
सीमा विवाद: लद्दाख़ से बीजेपी सांसद जम्यांग ने कबूला, हाँ चीन ने किया है भारत की जमीन पर कब्ज़ा
फिर लोकप्रिय हुई दशकों पुरानी पारले-जी , तोड़ा 82 साल का सेल रिकॉर्ड
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े