अब आप भी देश के सबसे बड़े न्यायिक मंच सुप्रीम कोर्ट का दीदार कर सकते हैं
अगर आप देश के सबसे बड़े न्यायिक मंच सुप्रीम कोर्ट के अंदर जाने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपकी यह मनोकामना जल्द पूरी होगी । पहले सुप्रीम कोर्ट के अंदर जाकर घूमने की इजाजत नहीं थी लेकिन नवनिर्वाचित चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा आम आदमी के लिए खोल दिया है । अब आप यहां आकर घूम फिर सकते हैं. इससे जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं ।
सीजेआई नें साथी जजों से क्यों मांगी माफी
इस अहम फैसले को लेने से पहले उन्होंने अपने साथी जजों से कोई राय मशविरा नहीं किया था| इस बात के लिए अपने साथी जजों से गोगोई ने माफी मांगी है । उन्होंने कहा कि इस पर फैसला लेने से पूर्व मैंने अपने साथी जजों से कोई बातचीत नहीं कि इसके लिए मैं अपने साथी जजों से माफी चाहता हूँ। मुझे आशा है कि आप सब मुझे माफ कर देंगे। ऐसे में मैं आप सब से इसके लिए मंजूरी की दरख्वास्त करता हूँ|
जज लाइब्रेरी का कर सकेंगे दीदार :-
कोर्ट परिसर में बनी ‘जज लाइब्रेरी’ का अब आम जनता भी लुफ्त उठा सकती है। लाइब्रेरी के अन्दर आपको एडुकेशनल वीडियो भी दिखाया जाएगा। जो भी लोग कोर्ट परिसर के अंदर जाना चाहते हैं, उन्हें पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर बुकिंग करनी होगी । इस सुविधा को 3 नवंबर से शुरु करनें की योजना है| हालांकि केवल शनिवार को हीं यहाँ विजिट किया जा सकेगा । लोगों को 20-20 के बैच में टूर कराया जाएगा । इसके लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से साढ़े 11बजे तक रखी गई है ।
सीजेआई नें क्या कहा:-
यह एक कार्यक्रम है जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्था को आम पब्लिक के लिए खोला गया है । इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे तक एक खास वर्ग ही पहुंच पाता था । लेकिन अब इस सुविधा के कारण आम लोग भी यहां घूम सकेंगे । सीजेआई ने कहा कि यह एक पब्लिक संस्था है जिसे शनिवार के दिन जब कोर्ट बन्द रहती है. उस दिन उसे खोला जाएगा । उन्होंने कहा कि इसके अलावा ‘सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्लानिंग’ का उद्घाटन करने के बाद उसे पोर्टल पर लॉन्च किया जाएगा जिसके जरिये लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर कोर्ट परिसर में घूम सकेंगे
Facebook Comments