सिर्फ इंसान गलत नहीं होता, वक़्त भी गलत हो सकता है
सर आपने बिल्कुल सही कहा था कि,”सिर्फ इंसान गलत नहीं होता, वक़्त भी गलत हो सकता है”
आज सही साबित भी हो गया।
“लकीरे बहुत अजीब होती हैं खाल पे खिंच जाए तो खून निकाल देती हैं और जमीन पे खिंच जाए तो सरहद बना देती है।” बिल्कुल सही कहा था आपने और आपने अभिनय जगत के लोगों के लिए एक लकीर खिंच दी है जिसे पार करना नामुमकिन है।
अपने अभिनय से ही समाज को एक राह दिखाने वाले अभिनेता सदियों में मिलते हैं। पान सिंह तोमर, हिंदी मीडियम, मदारी, अंग्रेजी मीडियम जैसी नायाब फिल्में हमारी पीढ़ी में बनी और यह हम आने वाले पीढ़ियों को गर्व से बताएंगे।
आपकी एक बात हमेशा हमारे जेहन में जिंदा रहेगी कि “किश्मत की एक खास बात होती है कि वो पलटती है।” पता है! कई बार छोटी-छोटी नादानियों से नुकसान बड़ा हो जाता है ये बात आज ईश्वर, अल्लाह सबको सता रही होगी। हो सके तो लौट के आना की पार्लियामेंट अभी डकैतों से खाली नहीं हुआ है और बीहड़ में बागी मरे नहीं हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े