तेरी रूह में उतर कर मैं एक कहानी लिखता हूँ
तेरी रूह में उतर कर
मैं एक कहानी लिखता हूँ ।
प्यार के अल्फाज़ो
से सजाए मैं तेरी
नादानी लिखता हूँ,
तेरी रूह में उतर कर
मैं एक कहानी लिखता हूँ ।
लाखों अरमा हैं
तेरे दिल में
उस अरमा को
मैं अपनी जुबानी लिखता हूँ ,
तेरी रूह में उतर कर
मैं एक कहानी लिखता हूँ ।
प्यार का एक बूंद
गिरा कर बदन पर तेरे
उस रात, अपने होने का
निशानी लिखता हूँ,
तेरी रूह में उतर कर
मैं एक कहानी लिखता हूँ ।
चांदनी रात में तुझे
भर के आगोश में
मैं तेरी जवानी लिखता हूँ,
तेरी रूह में उतर कर
मैं एक कहानी लिखता हूँ ।
माप कर तेरी
बदन के ताप को
तुझे सयानी लिखता हूँ,
तेरी रूह में उतर कर
मैं एक कहानी लिखता हूँ ।
सवालिए निशान लगेंगे
तेरे बदन पे
मेरे जाने के बाद
मुझे रोक लो
मैं बीते रात की
भविष्यवाणी लिखता हूँ,
तेरी रूह में उतर कर
मैं एक कहानी लिखता हूँ ।
इसे भी पढ़ें : चलो खुद को बर्बाद करते हैं