जुलाई-अगस्त में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगी एक से एक धाकड़ फिल्में और वेब सीरीज
कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है जिसके कारण लोगों के सोशल लाइफ पर बहुत मायने में प्रभाव पड़ा है. कई लोग बोरियत में अपने दिन गुज़ार रहे हैं. बाहर सिनेमा हॉल और थिएटर बंद होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री को भी खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है.
ऐसे में बॉलीवुड सहित दुनिया की तमाम फिल्म इंडस्ट्री अपनी फिल्में अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स रिलीज़ कर रही है. लॉकडाउन के इस जुलाई-अगस्त महीने में भी एक बाद एक जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली है. जुलाई-अगस्त के महीने में आप घर में बैठे बोर ना हो इसीलिए हम यहाँ वेब सिरीज़ एवं वेब फ़िल्मो की लिस्ट लेकर आए हैं जो हाल ही रिलीज़ होने वाले हैं.
नाम- दिल बेचारा
रिलीज़ डेट- 24 जुलाई 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफार्म- डिज्नी+हॉटस्टार
शैली(genre) – रोमांस
टाइप – फ़ीचर फ़िल्म
कास्ट – सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी, सैफ अली खान, जावेद जाफरी एवं अन्य
नाम- यारा
रिलीज़ डेट- 30 जुलाई
भाषा- हिंदी
प्लेटफार्म – ज़ी5
शैली- दोस्ती
टाइप – फ़ीचर फ़िल्म
कास्ट – विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, अमित साध, कन्नी बसुमैट्री, मारिस्का पखरेल, विजय वर्मा
नाम- ओमरेटा (omerta)
रिलीज़ डेट- – 25 जुलाई 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफ़ॉर्म- ज़ी5
शैली- ड्रामा
टाइप- फ़ीचर फ़िल्म
कास्ट- राजकुमार राव, राजेश तैलंग
नाम- अवरोध
रिलीज़ डेट -31 जुलाई 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफॉर्म- सोनी लाइव
शैली- वॉर
टाइप-वेब सीरीज़
कास्ट- अमित साध, दर्शन कुमार, नीरज कावी, मधुरिमा तुली,अनंत नारायण, महादेवन, विक्रम गोखले
नाम- लूट केस
रिलीज़ डेट -31 जुलाई 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफॉर्म- डिज्नी+हॉटस्टार
शैली- ड्रामा
टाइप- फ़ीचर फ़िल्म
कास्ट- कुणाल खेमु, रसिका दुगल, गजराज राव, विजय राज, रणवीर शोरी, आर्यन प्रजापति
नाम – संकुन्तला देवी
रिलीज़ डेट -31 जुलाई 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफार्म- अमेज़न प्राइम
शैली- बायोग्राफी
टाइप- फ़ीचर फ़िल्म
कास्ट- विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, अमित साध, जिस्सू सेन गुप्ता
नाम- रात अकेली है
रिलीज़ डेट -31 जुलाई 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफार्म- नेटफ्लिक्स
शैली- क्राइम
टाइप- वेब फ़िल्म
कास्ट- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आपटे, श्वेता त्रिपाठी, तिगमांशु धुलिया, शिवानी रघुवंशी
नाम- बंदिश बैंडिट्स (bandish bandits)
तारीख- 4 अगस्त 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफार्म- अमेज़न प्राइम
शैली- रोमांस
टाइप- वेब सीरीज़
कास्ट- श्रेया चौधरी, ऋत्विक भोव्मिक, नसीरुद्दीन शाह, शीबा चड्डा, राजेश तैलंग, अमित मिस्त्री, कुणाल रॉय कपूर
नाम- परीक्षा
तारीख़ – 06 अगस्त 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफार्म- ज़ी5
शैली- ड्रामा
टाइप- वेब फ़िल्म
कास्ट- प्रियंका बोस, आदिल हुसैन, संजय सूरी
नाम- अभय 2
तारीख- 14 अगस्त 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफार्म- ज़ी5
शैली- क्राइम
टाइप- वेब सीरीज़
कास्ट- कुणाल खेमु, राम कपूर, चंकी पाण्डेय, आशा नेगी, निधि सिंह, बिदिता बैग
नाम- गुंजन सक्सेना
तारीख- 13 अगस्त 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफार्म- नेंटफ्लिक्स
शैली- बायो ग्राफी
टाइप- फ़ीचर फ़िल्म
कास्ट- जान्हवी कपूर, अंगद बेदी, विनीत कुमार, पंकज त्रिपाठी
नाम- ख़ुदा हाफ़िज़
तारीख़- 07 अगस्त 2020
भाषा- हिंदी
प्लेटफार्म- डिज्नी+हॉटस्टार
शैली- थ्रिलर +एक्शन
टाइप- फ़ीचर फ़िल्म
कास्ट- शिवालीका ओबराय, विद्युत् जामवाल, आहाना कुमरा, शिव पंडित, अन्नू कपूर
लोगों में रामायण का छाया ऐसा क्रेज कि बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने लोगों ने एक साथ देखा शो
मिर्जापुर सीजन 2 में जिंदा रहेगा बबलू पंडित का किरदार ? सामने आई ये खबर
लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे facebook, twitter, instagram और youtube से जुड़े